*थाना बैरिया पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में झगड़ा फशाद कर शांति भंग करने वाले 10 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी 151 Cr.P.C की कार्यवाही*
रिपोर्ट : अजय सिंह "मन्टु"

*थाना बैरिया पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में झगड़ा फशाद कर शांति भंग करने वाले 10 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी 151 Cr.P.C की कार्यवाही*

रिपोर्ट : अजय सिंह “मन्टु”
बलिया,उप्र। उप्र के जनपद बलिया के पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताडा द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में दिनांक 26.07.2021 को थाना बैरिया पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में झगड़ा फशाद करने वाले कुल 10 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी । जिनका विवरण निम्न है-
(1)विनय कुमार पुत्र जगलाल राम (2) कृष्ण कुमार पासवान पुत्र जगमाल पासवान निवासी गढ़ जयप्रकाश नगर (3) भूटन प्रजापति पुत्र शिवमंगल प्रजापति निवासी नई बस्ती दलजीत टोला (4) सनी कुमार यादव पुत्र कमला यादव निवासी जयप्रकाश नगर (5) गौतम पासवान पुत्र तेज नारायण पासवान निवासी गंगोली (6) लालजी पुत्र स्वर्गीय त्रिवेणी निवासी रामगढ़ टोला थाना हल्दी (7) श्याम बिहारी राम पुत्र स्वर्गीय राम दत्त राम निवासी हेमंत पुर (8) बृजेश कुमार पासवान पुत्र सुरेश पासवान निवासी रौती छपरा थाना रेवती (9) वशिष्ठ पासवान पुत्र राम प्रवीण पासवान निवासी हवंत पुर (10)लालबाबू पुत्र स्वर्गीय मुख देव बिंद के टोला संसार टोला थाना बैरिया बलिया ।



