गिरफ्तारी को लेकर दिया पत्रक,3 दिनों बाद पुरा परिवार बैठेगा धरना पर
रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र

गिरफ्तारी को लेकर दिया पत्रक,3 दिनों बाद पुरा परिवार बैठेगा धरना पर

रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र
बैरिया/बलिया उप्र। संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील बैरिया के सभागार में शनिवार के सम्पुर्ण समाधान दिवस अधिकारी उपजिलाधिकरी बैरिया अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ। उपजिलाधिकारी शिकायती पत्रों के निस्तारण के लिए संबधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक मामले भूमि विवाद,राशन कार्ड,मारपीट आदि से जुड़े थे।सम्पुर्ण समाधान दिवस पर कुल 25 शिकायती प्रार्थना पत्र आए लेकिन मौके पर दो का ही निस्तारण हो सका।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलबीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह हत्याकांड के लगभग ढेड महीने बीत जाने के बाद अभी तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजन आक्रोशित व असहाय दिखाई दिए। उपजिलाधिकारी बैरिया को ज्ञापन दिया गया जिसमें बलबीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह के पिता जय मंगल सिंह ने सम्पुर्ण समाधान दिवस अधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि यदि 3 दिनों के अंदर मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तारी नहीं होगी तो मंगलवार के दिन से बैरिया तिराहे स्थित मैनेजर सिंह के मूर्ति के पास बाध्य होकर अपने परिवार के साथ धरना पर बैठना पड़ेगा जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक।





