Uncategorized

संविधान दिवस एवं अमृत महोत्सव पर एक संगोष्ठी का आयोजन*

रिपोर्ट:- *विनय कुमार सिंह*

*संविधान दिवस एवं अमृत महोत्सव पर एक संगोष्ठी का आयोजन*

 

रिपोर्ट:- *विनय कुमार सिंह*

बलिया: दि सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ता परिषद इकाई द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर संविधान दिवस एवं अमृत महोत्सव पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय जनपद न्यायाधीश आदरणीय विकार अहमद अंसारी जी रहे, विशिष्ट अतिथि गण में प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश आदरणीय हिमांशु भटनागर जी,मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति अधिकरण के पीठासीन अधिकारी/जनपद न्यायाधीश आदरणीय बद्री विशाल दुबे जी सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदरणीय अंजनी पान्डेय जी, क्रिमिनल बार एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ निर्भय नारायण सिंह एवं मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रान्त प्रचारक के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करने के बाद धर्म जागरण समन्वय के क्षेत्र प्रमुख आदरणीय अभय जी रहे!

उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ने संविधान दिवस एवं अमृत महोत्सव के विषय में चर्चा करते हुए संविधान के निर्माण एवं उसके अनुरूप कार्य व्यवहार एवं उसकी प्रासंगिकता पर विचार करने की बात कही और देश को स्वाधीनता दिलाने में जिन अमर बलिदानियों ने अपना जीवन न्यौछावर किया उनके मूल्यों की कीमत हम चुकाने में अपने आप को कमजोर पाते हैं, अपने बलिदानियों को याद करते हुए उन्होंने चन्द्र शेखर आजाद, सरदार भगत सिंह, बटुकेश्वर दत्त,विस्मिला खां के अलावा हजारों हजार बलिदानियों के जीवन वृत्त पर अपने विचारों को व्यक्त किया, आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले लोगोंको हम सभी याद करें और आजादी के मूल तत्व का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी के , प्रति अपनी प्रतिबद्धता निभाते हुए उन्हें याद करना चाहिए, अपने सारगर्भित उद्बोधन में हम सभी को संविधान में प्रदत्त कर्तव्यों एवं अधिकारों को अपने आप में आत्मसात करते हुए समाज के प्रति समर्पित रहकर स्वाधीनता आंदोलन में शामिल सभी शहीद परिवारों को याद करते हुए उन्हें हमेशा सम्मानित करते रहें ! उक्त कार्यक्रम में अमृत महोत्सव समिति के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आदरणीय डॉ राम कृष्ण उपाध्याय जी, जिला प्रचारक श्रीमान सत्येन्द्र जी नगर प्रचारक सचीन जी,सहप्रांत कार्यवाह अरुण मणी जी, संतोष तिवारी जी, रामकुमार तिवारी जी, संजय सिंह, मारुति नंदन तिवारी, सत्येन्द्र राय, विनोद कुमार भारद्वाज सहमंत्री, विजय शंकर पाण्डेय कोषाध्यक्ष, विमल कुमार राय, अमित पांडेय, अवधेश राय, ओमप्रकाश राय, सुभाष पांडेय, के साथ संवैचारिक संगठन के सभी प्रमुख दायित्व धारी कार्यकर्ता एवं समाज के प्रबुद्ध वर्ग उपस्थित रहे! विषय प्रवर्तन स्वध्यायमंडल प्रमुख डॉ राकेश सिंह ने किया और सम्मानित अतिथियों का परिचय अधिवक्ता परिषद बलिया इकाई के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ,संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता देवानंद सिंह एवं आभार प्रदर्शन अधिवक्ता परिषद बलिया के महामंत्री अजय कुमार राय ने किया,अंत में वंदेमातरम गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button
Close
Close