उत्तर प्रदेश

रेवती पुलिस ने वांछित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्णा कुमार यादव को किया गिरफ्तार

रेवती पुलिस ने वांछित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्णा कुमार यादव को किया गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया डा. विपिन ताडा के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को सुचारू रूप से व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पुरस्कार घोषित अपराधियों, वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रेवती पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।
उल्लेखनीय है कि थाना रेवती के प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय व उनकी टीम द्वारा वांछित *अभियुक्त कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा यादव पुत्र रामबिलास यादव निवासी दुर्जनपुर थाना रेवती जनपद बलिया* को गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्त मु0अ0सं0-276/2020 धारा 147,148,149,323,352,307,308,325,504,506,336 भा.द.वि व धारा 7 CLA ACT थाना रेवती में वांछित था ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1. कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा यादव पुत्र रामबिलास यादव निवासी दुर्जनपुर थाना रेवती जनपद बलिया।
*सम्बन्धित अभियोगः-*
1. मु0अ0सं0-276/2020 धारा 147,148,149,323,352,307,308,325,504,506,336 भा.द.वि व धारा 7 CLA ACT थाना रेवती बलिया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्र0नि0 यादवेन्द्र पाण्डेय थाना रेवती बलिया ।
2. का0 विपिन कुमार सिंह थाना रेवती बलिया ।
3. का0 शैलेष कुमार थाना रेवती बलिया ।
4. का0 ओमप्रकाश थाना रेवती बलिया ।

Related Articles

Back to top button
Close
Close