उत्तर प्रदेश

बाइक सवार बदमाशों ने पिकअप चालक को गोली मारकर लूट लिया पिकअप

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह "मन्टु"

बाइक सवार बदमाशों ने पिकअप चालक को गोली मारकर लूट लिया पिकअप

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह “मन्टु”

बैरिया/बलिया उप्र। रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलनाला रेलवे क्रॉसिंग के समीप रविवार की सुबह लगभग 5:40 पर बाइक सवार बदमाशों ने एक पिकअप चालक को गोली मारकर उसका पिकअप लूट लिया।गोली पिकअप ड्राइवर खवासपुर (सिताबदियारा) बिहार निवासी राजू यादव(25)के बांह में लगी।घटना की सूचना पाते ही आसपास के लोगों ने ड्राइवर राजू यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पहुंचाया यहां से उसे बलिया के लिए रिफर कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार खवासपुर (सिताबदियारा)निवासी राजू यादव (25)अपने पिकअप गाड़ी से रेवती-बैरिया मार्ग से सिताबदियारा जा रहा था।इसी बीच पहले से घात लगाए दो बाइक सवार बदमाशों ने राजू यादव से पिकअप छीनने लगे।राजू द्वारा आनाकानी करने पर बदमाशों में से एक बदमाश ने राजू के ऊपर फायर झोंक दिया,गोली राजू की बांह में लगी।इसके बाद बदमाश पिकअप लूट कर फरार हो गए।

घटना की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक बलिया विपिन टाडा रेवती थाना क्षेत्र के कोल नाला रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे।वहां पहुंच कर उन्होंने गेटमैन मुकेश से घटना के बाबत जानकारी लिया।गेट मैन मुकेश ने बताया कि उसके पहले ड्यूटी रंजीत कुमार गेट मैन की थी। उसने बताया कि सुबह 5:40 की घटना है,उस समय जनसाधारण एक्सप्रेस बलिया से छपरा की तरफ रही थी।पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन टाडा का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है,मामले की जांच की जा रही है।पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा ने बताया कि अपराधियों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे।पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई,मामले में दोषी पाए जाने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बैरिया राजेश कुमार तिवारी रेवती एसएचओ यादवेंद्र पांडे उपनिरीक्षक माया शंकर दुबे उप निरीक्षक अखिलेश नारायण सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Close
Close