उत्तर प्रदेश
कटान पीड़ितों को तहसीलदार द्वारा कब्जा दिलाने बाद उजाडने पर पहुंचे तहसीलदार
रिपोर्ट : अवनीश कुमार

कटान पीड़ितों को तहसीलदार द्वारा कब्जा दिलाने बाद उजाडने पर पहुंचे तहसीलदार

रिपोर्ट : अवनीश कुमार
बैरिया/बलिया उप्र। तहसील क्षेत्र के चांद दियर में उजाड़े गए कटान पीड़ितों को सोमवार को पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने फिर से बसा दिया।जिलाधिकारी अदिति सिंह ने एसडीएम अभय सिंह को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया था। सोमवार को सुबह मौके पर राजस्व टीम के साथ पहुंचे तहसीलदार पंडित शिव सागर दुबे ने काश्तकारों की जमीन की पैमाइश कराकर उनका सीमांकन कराया।बची सरकारी जमीन पर सात कटान पीड़ितों को पुनः दोबारा फिर से बसा दिया।

तहसीलदार ने कहा कि वे अपनी जमीन पर पिलर गाड़कर तत्काल तार से घेरवा लें। अपना आवास मड़ई, टाटी, तिरपाल लगाकर यहां स्थायी तौर पर रहें। पूर्व में बसाये गये कटान पीड़ितों को काश्तकारों ने बिना सीमांकन के बसाने का आरोप लगाते हुए कटान पीड़ितों को उजाड़ कर उनका सामान फेंक दिया था।




