उत्तर प्रदेशताजा ख़बरें
एन.एच.-31 बैरिया- बलिया मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों को रोकने का आदेश
रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह "मन्टु"

एन.एच.-31 बैरिया- बलिया मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों को रोकने का आदेश

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह “मन्टु”
बैरिया/बलिया उप्र। गंगा उफनाने से दुबे छपरा सहित दर्जन भर गांवों में बाढ़ का पानी घुसने और एनएच-31 पर बाढ़ के पानी का दबाव का संभावित अंदाज और बाढ़ प्राभावित लोगों के दुबे छपरा बंधे पर शरण लेने के बाद एनएच 31 पर किसी दुर्घटना को देखते हुए भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। जिसके लिए बैरिया चिरैया मोड़ पर बैरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों को रोकने के लिए पुलिस की तैनाती कर दी गई है।




