उत्तर प्रदेश

बलिया जीआरपी ने बेशकिमती 10 लावारिश कछुए को पकडा

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह "मन्टु"

बलिया जीआरपी ने बेशकिमती 10 लावारिश कछुए को पकडा

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह “मन्टु”

बलिया: जीआरपी ने कोलकाता एक्सप्रेस से बेशकिमती 10 कछुए बोरे में बंद लावारिश हालत में मिले। गौरतलब हैं कि बलिया जीआरपी कयूआर्टी के साथ चेकिंग कर रही थी तभी मऊ से चलने वाली कोलकता एक्सप्रेस प्लेटफार्म नम्बर 2 पर पहुची जहां टीम को बोरे में बंद 10 कछुए मिले। इन कछुओं में 5 बड़े और 5 छोटे है।हालांकि मौके का फायदा उठाकर तश्कर भागने में कामयाब रहे वही बलिया जीआरपी ने सभी कछुओं को वन विभाग के हवाले कर दिया।

Related Articles

Back to top button
Close
Close