उत्तर प्रदेशताजा ख़बरें

बलिया पुलिस ने तस्करी कर बिहार जा रही 170 पेटी अंग्रेजी शराब पिकअप को पकडा

रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र

बलिया पुलिस ने तस्करी कर बिहार जा रही 170 पेटी अंग्रेजी शराब पिकअप को पकडा

 

रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र

बलिया/उप्र। उप्र के जनपद बलिया में शराब तस्करी रूकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। प्रतिदिन करोडों की अवैश शराब बलिया से बिहार में तस्करी के खपा दी जाती हैं।

      उप्र के जनपद बलिया के थाना हल्दी क्षेत्र के रामगढ पुलिस चौकी इंचार्ज राम आशीष यादव ने करीब 8ः30 बिहार जा रही पिकअप नं.UP 69 E 0681 रोकने के लिए इशारा किया तो ड्राईवर रोकने की बजाय भागने लगा चौकी इंचार्ज ने पीकअप का पीछा करते हुए ओवरटेक करके रोकने में सफल हो गए और सूत्रों की माने तो पीकअप की तालाशी लेने पर अंग्रेजी शराब की लगभग 170 पेटी लदी थी शराब की बोतलों पर लगे रैपर को स्कैन करने पर शराब हल्दी के सरकारी ठेके की अंग्रेजी शराब की दुकान बता रहा हैं।अब पुलिस अपने फर्द में कितने पेटी दर्ज करेगी और शराब की सरकारी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होगा या नहीं अब आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं ।

Related Articles

Back to top button
Close
Close