Uncategorized

सपा नेता सुर्यभान सिंह ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले परिवार के सदस्यों के लिए बने फरिश्ता

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह "मन्टु"

सपा नेता सुर्यभान सिंह ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले परिवार के सदस्यों के लिए बने फरिश्ता

दुर्घटना में अलग-अलग परिवारों को पहुंचाई  सहयोग राशि 

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह “मन्टु”

बैरिया/बलिया उप्र। बैरिया विधानसभा का हर घर मेरे अपने परिवार जैसा है जब भी कोई परिवार संकट में आता है तो मेरा मन स्वभाविक रूप से द्रवित हो उठता है और मैं अपने सामर्थ्य के अनुसार उसे जरूर कुछ न कुछ मदद करने का प्रयास करता हूँ ।

   यह उद्गार क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी व सपा नेता सूर्यभान सिंह के है जो मीडिया द्वारा पूछे गये एक सवाल का जबाब दूरभाष द्वारा दे रहे थे।शुक्रवार को सूर्यभान सिंह ने समाजवादी पार्टी का शिष्टमंडल भेज कर चकिया (पासबान बस्ती) में 29 दिसम्बर को जंगली सुअर के हमले से मृत्यु 28 वर्षीय युवक मोनू पासवान तथा शिवचक (नवकागांव) निवासी 35 वर्षीय चन्दन वर्मा जिनका 27 दिसम्बर को मोटरसाइकिल दुर्घटना बैरिया में निधन हुआ था उनके परिवार को 10-10 हजार की आर्थिक सहायता पहुँचवा कर अपनी संवेदना के साथ हर विपत्ति में मदद के लिए खडे रहने का भरोसा दिया। शिष्टमंडल में पार्टी के जिला सचिव शैलेश सिंह ,कार्यकारिणी सदस्य अरविन्द तिवारी,विधानसभा अध्यक्ष राजप्रताप यादव, मीडिया प्रभारी धनजी यादव शामिल रहे । आर्थिक सहायत करने गये सपा शिष्टमंडल को चकिया (पासवान बस्ती) के ग्रामीणों ने बताया कि सोनबरसा समुदायिक केंद्र में चिकित्सा की व्यवस्था नगण्य है और जर्जर एम्बुलेंस के चलते मोनू पासवान की तड़प-तड़प कर जान चली गई । दोनों मृतक के परिवारों ने समाजसेवी सूर्यभान सिंह के द्वारा इस विपदा की घड़ी में सहयोग करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि गरीब,पीड़ित और जरूरतमंदों को जो सदैव मदत करते है , भगवान उनकी भी सदा भला करेगें ।

Related Articles

Back to top button
Close
Close