Uncategorized
बैरिया पुलिस ने शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह "मन्टु"

बैरिया पुलिस ने शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह “मन्टु”
बैरिया/बलिया उप्र। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध कि रोकथाम व वांछित अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बैरिया के निर्देशन में चौकी प्रभारी जयप्रकाशनगर व चौकी प्रभारी चाँददियर मय फोर्स पूर्वी भवन टोला जयप्रकाश नगर से अभियुक्त अंगद सिंह पुत्र कामेश्वर सिंह निवासी पूर्वी भवन टोला जयप्रकाश नगर थाना बैरिया जनपद बलिया सम्बन्धित मुअस 337/21 धारा 60(1) EX ACT व 272,273 IPC में समय 21.05 बजे गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब हैं कि अंगद सिंह पुत्र कामेश्वर सिंह निवासी पूर्वी भवन टोला जयप्रकाश नगर थाना बैरिया जनपद बलिया अपने किराने की दुकान पर अवैध शराब की बिक्री कर रहा था जिसकी शिकायत ग्रामिणों ने पुलिस से कई बार किया लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हो रही थी अन्ततः स्थानीय ग्रामिण ने ट्वीटर के माध्यम से उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई। गिरफ्तारी के बाद दुकान से एक अदद पीला पिपिया में 20 लीटर व एक नीले प्लास्टिक के पिपिया में 10 लीटर कच्ची देशी नाजायज अपमिश्रित शराब व पन्नी में बंधी 200ML की 120 पाउच कच्ची देशी अपमिश्रित शराब कुल 54 लीटर व 1 बोतल 8pm व 4 हाफ बोतल ( शीशी ) मैक्डावेल नं 0 01 व 48 पैकेट 8 pm अंग्रेजी शराब व 19 पैकेट दबंग गोल्ड देशी शराब व 01 किलो 100 ग्राम फिटकरी,यूरिया, नमक,नौसादर व 16 अदद किंगफिशर बियर बरामद किया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल में उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह,उपनिरिक्षक गणेश पाण्डेय कांस्टेबल मनीष शुक्ला,सचिन कुमार,निर्मल, प्रवीण,नीरज राजभर,दिवाकर भारती,कांस्टेबल स्वाती सिंह,पिंकि यादव शामिल रही।




