ब्रेकिंग न्यूज
उप्र के जिलाबदर अभियुक्त को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया। उप्र के जनपद बलिया के तहसील बैरिया क्षेत्र के नगर पंचायत बैरिया के चेयरमैन अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा उर्फ मन्टन वर्मा को बिहार राज्य की रविलगंज थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार।
उल्लेखनीय हैं कि उप्र के जनपद बलिया के बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा उर्फ मंटन वर्मा को शराब की तस्करी कारोबार करते समय अवैध शराब के साथ रिविलगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर तस्करी में शामिल लोगों के बारे पुछ ताज कर रही हैं।शिव कुमार उर्फ मंटन वर्मा दर्जनों मामलों में उप्र के जनपद बलिया में अभियुक्त है।यूपी पंचायत चुनाव को लेकर जनपद बलिया में शांति रुप से चुनाव के लिए जिलाधिकारी बलिया अदिति सिंह द्वारा जिला बदर की कारवाई किये जाने के बाद से बिहार राज्य के सिताबदियारा के लाला टोला स्थित जेपी ट्रस्ट के समीप एक घर में छुपकर रह रहा था।बिहार पुलिस को मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। रिविलगंज पुलिस अपने साथ उसे थाना लाकर पूछताछ में जुटी।




