उत्तर प्रदेशताजा ख़बरें
सुर्यभान सिंह ने गोपालनगर में सरयु कटान से बेघर लोगों के लिए मसीहा बनकर पहुंचे
रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह "मन्टु"

सुर्यभान सिंह ने गोपालनगर में सरयु कटान से बेघर लोगों के लिए मसीहा बनकर पहुंचे

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह “मन्टु”
बैरिया/बलिया उप्र। सरयु नदी की धारा में आई तेज लहर से कटान के कारण सैकडो एकड कृषि भूमि सरयु नदी में विलिन हो गई।जहां तहसील बैरिया क्षेत्र के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से उत्तर दिशा में बसे गोपालनगर के टांडी बस्ती के लोग दहशत में जी रहे हैं वहीं गोपालनगर टांडी के लोगों की हाल चाल व स्थिति का जायजा लेने कोई भी शासन व प्रशासन के अधिकारी अभी तक नहीं पहुंचे।

जैसे ही फोन से कटान से भयावह व वास्तविक स्तिथि की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा सपा के नेता सुर्यभान सिंह को मिली वैसे ही दिल्ली से बैरिया विधानसभा क्षेत्र में सरयु नदी में कटान से बेघर हुए हीरा यादव,भुला यादव,सुरेन्द्र यादव,राजेन्द्र यादव,राजेश यादव,भुअर यादव,मोहन यादव,भरत यादव,हरिकिशुन यादव,जाटा यादव,बनवारी यादव,मुनीलाल यादव,सुरेन्द्र यादव,अजीत यादव,संजय यादव,लल्लन यादव,लगनदेव यादव,सुगा यादव,मनोरमा यादव आदि लोगों को आर्थिक सहयोग कर हर सम्भव मदद करने के लिए आश्वासन देते हुए कहा कि हमें वोट के लिए आप लोगों का सहयोग नहीं करता बल्कि समाजसेवा और जरुरतमंदों का सहयोग करना ही हमारा लक्ष्य रहता हैं।

सपा नेता सुर्यभान सिंह ने गोपालनगर के टांडी में सरयु नदी में हो रहे कटान में मकानों का विलिन होने से बेघर लोगों को आर्थिक सहयोग कर सहारा देने का प्रयास किया जिससे अपने भोजन का प्रबंध कर सके और साथ ही सभी पीडितों से वादा करते हुए कहा कि यदि आप लोगों के आर्शिवाद से द्वाबा का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो बंधे और स्पर के निर्माण के नाम लुट-खसोट कर जनता के धन के दुरुपयोग की जगह कटान से लगभग 5 किलोमीटर कटान से दुर जमीन खरीदकर पक्के भवन का निर्माण करवाकर चिन्हित कटान पीडितों को बसाने का कार्य करुंगा।





