उत्तर प्रदेश

*थाना बैरिया जनपद बलिया पुलिस द्वारा 50 लीटर कच्ची देशी अपमिश्रित शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

रिपोर्ट : अजय सिंह "मन्टु"

*थाना बैरिया जनपद बलिया पुलिस द्वारा 50 लीटर कच्ची देशी अपमिश्रित शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

रिपोर्ट : अजय सिंह “मन्टु”

बलिया,उप्र। उप्र के जनपद बलिया के पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बैरिया पुलिस को मिली बहुत बडी सफलता।
         उल्लेखनीय है कि दिनांक 26.07.2021 को थाना बैरिया *प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव मिश्र * के नेतृत्व में उ0नि0 मदन पटेल मय फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर शिवन टोला के आगे शोभाछपरा जाने वाले मार्ग के पास से समय करीब 09.40 बजे *अभियुक्त 1. रमेश साह पुत्र कालादेव साह निवासी नई बस्ती बड़का बैजू टोला थाना बैरिया बलिया 2. धुरान यादव पुत्र रामबचन यादव निवासी नई बस्ती बड़का बैजू टोला थान बैरिया बलिया* को गिरफ्तार किया गया । अभि0 उपरोक्त के कब्जे से दो जरिकेनों में 25-25 लीटर कच्ची देशी अपमिश्रित शराब बरामद हुयी ।
उक्त के सम्बन्ध में थाना बैरिया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
*पंजीकृत अभियोगः-*
1. मु0अ0स0- 190/21 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम 272/273 ipc थाना बैरिया बलिया ।
2. मु0अ0स0- 191/21 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम 272/273 ipc थाना बैरिया बलिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*
1. रमेश साह पुत्र कालादेव साह निवासी नई बस्ती बड़का बैजू टोला थाना बैरिया बलिया
2. धुरान यादव पुत्र रामबचन यादव निवासी नई बस्ती बड़का बैजू टोला थान बैरिया बलिया
*बरामदगी का विवरण:-*
1. 02 जरिकेनो में 50 लीटर कच्ची देशी अपमिश्रित शराब ।
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-*
1. उ0नि0 मदन पटेल प्र0चौ0 चाँद दियर थाना बैरिया जनपद बलिया मय फोर्स ।

Related Articles

Back to top button
Close
Close