
दो शातिर मोबाईल चोर पुलिस की गिरफ्त में….

रिपोर्ट : अवनीश कुमार
*थाना जमानिया जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा 02 मोबाइल चोर को 11 अदद मोबाइल, 01 अदद देशी HB तमंचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस व 01 अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया*
गाजीपुर/उप्र। उप्र के गाजीपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी जमानियां के कुशल मार्ग दर्शन मे दिनांक 29.07.2021 को प्रभारी निरीक्षक जमानिया मय हमराह उ0नि0 श्री अमित कुमार पाण्डेय थाना जमानिया जनपद गाजीपुर व अन्य पुलिस बल के सेण्ट मेरिज स्कूल पुलिया हेतिमपुर के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1. मन्नू चौधरी पुत्र स्व0 जवाहिर चौधरी निवासी मतसा थाना जमानिया जनपद गाजीपुर, 2. सतीश जायसवाल उर्फ बिगाडू पुत्र प्रेमचन्द जायसवाल निवासी मंझरिया थाना जमानिया जनपद गाजीपुर को एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा 11 अदद चोरी की मोबाइल के साथ समय करीब 06:25 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त ट्रेन तथा भिन्न–भिन्न स्थानों से मोबाइल चुरा कर बिहार ले जाकर बेचते हैं । आज बेचने के लिये ले जाते समय पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया ।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त-*
1. मन्नू चौधरी पुत्र स्व0 जवाहिर चौधरी निवासी मतसा थाना जमानिया जनपद गाजीपुर,
2. सतीश जायसवाल उर्फ बिगाडू पुत्र प्रेमचन्द जायसवाल निवासी मंझरिया थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
*अपराध विवरण-*
1.अभियुक्त मन्नू चौधरी पुत्र स्व0 जवाहिर चौधरी निवासी मतसा थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
• मु0अ0सं0 230/2021 धारा 41/411/413 भादवि थाना जमानियां जनपद गाजीपुर ।
• मु0अ0सं0 231/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जमानियां जनपद गाजीपुर
2.अभियुक्त सतीश जायसवाल उर्फ बिगाडू पुत्र प्रेमचन्द जायसवाल निवासी मंझरिया थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
• मु0अ0सं0 230/2021 धारा 41/411/413 भादवि थाना जमानियां जनपद गाजीपुर ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 11 अदद चोरी की मोबाइल –
• रेडमी कम्पनी का टचस्क्रीन मोबाइल रंग लाल IMEI-862228051855272
• वीवो कम्पनी का टचस्क्रीन मोबाइल जिसका स्क्रीन टूटा है रंग काला IMEI-अज्ञात
• हुवाई ऑनर कम्पनी का टचस्क्रीन मोबाइल रंग नीला IMEI-अज्ञात
• रियलमी कम्पनी का टचस्क्रीन मोबाइल रंग नीला IMEI-अज्ञात
• ओप्पो कम्पनी का टचस्क्रीन मोबाइल रंग नीला IMEI-869485043046450
• रियलमी कम्पनी का टचस्क्रीन मोबाइल जिसका स्क्रीन टूटा है रंग हरा-ग्रे IMEI-अज्ञात
• आईटेल कम्पनी का टचस्क्रीन मोबाइल रंग स्लेटी IMEI-751337603429425
• जियो कम्पनी का की-पैड मोबाइल रंग काला IMEI-9116630520826
• सैमसंग कम्पनी का की-पैड मोबाइल रंग काला IMEI-354506092490729
• सैमसंग कम्पनी का की-पैड मोबाइल रंग काला IMEI-357116098524807
• सैमसंग कम्पनी का की-पैड मोबाइल रंग नीला IMEI-355606116475554
2. एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस
3. एक अदद मोटर साइकिल
• UP 61 B 9571 हीरो होण्डा स्पलेण्डर रंग काला
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री रवीन्द्र भूषण मौर्य थाना जमानिया गाजीपुर ।
2. उ0नि0 अमित कुमार पाण्डेय
3.हे0कां0 राजेश कुमार सिंह
4. का0 रत्नेश कुमार
5.का0 रवि कुमार
6. का0 आनन्द राही




