बैरिया विधायक ने प्रधानमंत्री से एन.एच 31 की दुर्दशा पर पत्र लिखकर किया शिकायत
रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र

बैरिया विधायक ने प्रधानमंत्री से एन.एच 31 की दुर्दशा पर पत्र लिखकर किया शिकायत

रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र
बलिया उप्र। उप्र सरकार के भाजपा विधायक अपने बेबाक बोल को लेकर विधानसभा से लेकर बलिया के बैरिया विधानसभा तक मशहुर हैं। जी हां, बैरिया विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र सिंह की ही बेबाक बोल अब पत्र के माध्यम से अपने ही पार्टी के के पुर्व सांसद भरत सिंह और बलिया से भाजपा से सांसद विरेन्द्र सिंह “मस्त” की शिकायत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कर डाली हैं।
बैरिया विधानसभा के बेलहरी से लेकर मांझी तक के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 सडक वाहन तो दूर की बात हैं बल्कि इस सडक पर पैदल चलना बहुत मुश्किल हो गया हैं। सत्य और वास्तविकता से अपने ही पार्टी के दिग्गज नेताओं की लापरवाही और अपने प्रति साजिश को शीर्ष तक कहकर उजागर करना यहां कि स्थानीय जनता सहित पुरे जनपद की जनता बैरिया विधायक की बहादूरी की चर्चा आज खास रहीं। बैरिया विधायक द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लिखी इस साहसिक पत्र को भाजपा की अंदरुनी नशे हिलाकर झंकझोर दिया हैं विपक्ष के लिए मिले मसाला से विधानसभा और लोकसभा में होने वाली चर्चाएं गर्मा सकती हैं।अब तो यह देखना हैं कि बैरिया विधायक द्वारा फेंका पासा भाजपा किस तरह सुलझाती हैं।
वहीं बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह के पुत्र विद्या भूषण सिंह हजारी का कहना है कि सांसद द्वारा इस सड़क को दुर्दशा में रखे रहने का एक राजनीतिक द्वेष और षणयंत्र है क्योंकि उप्र के आगामी विधानसभा वर्ष 2022 में होना सुनिश्चित हैं इसलिए बैरिया विधानसभा के आगामी चुनाव 2022 में भाजपा का पतन करने का एक मात्र एन.एच 31 की सडक ही यहां की जनता का मुख्य मुद्दा बना हुआ हैं लेकिन इस षणयंत्र से भाजपा के शीर्ष नेताओं तक पहुंचाना जिम्मेदार सेवक का दायित्व हैं।






