उत्तर प्रदेश

पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियो की हुई गिरफ्तारी

पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियो की हुई गिरफ्तारी

रिपोर्ट : कृष्णा कुमार मिश्र

बलिया/उप्र। उप्र के जनपद बलिया के पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे तथा  क्षेत्राधिकारी बांसडीह के पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियो की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के निर्देश पर दिनांक 30.07.2021 को थानाध्यक्ष बांसडीह रोड श्री सुनील लाम्बा मय हमराह कर्मचारीगण के वाछिंत अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र मामूर थे कि सूचना मिली कि दिनांक 29.07.2021 को पंजीकृत मु0अ0सं0 110/21 धारा 498A,304B IPC व 3/4 DP Act से सम्बन्धित वाछिंत *अभियुक्तगण रामआशीष राजभर पुत्र सुकठ राजभर व दुर्गावती देवी पत्नी रामआशीष राजभर निवासीगण सरांक नई बस्ती थाना बासंडीह रोड़ जनपद बलिया*, बिगही सोनवानी चौराहे पर खड़ा होकर वाहन का इंतजार कर रहा है और कही जाने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर तत्परता से *अभियुक्तगण रामआशीष राजभर पुत्र सुकठ राजभर व दुर्गावती देवी पत्नी रामआशीष राजभर निवासीगण सरांक नई बस्ती थाना बासंडीह रोड़ जनपद बलिया उपरोक्त को बिगही सोनवानी चौराहे से समय 11.40 बजे गिरफ्तार किया गया ।* अभियुक्तगण का चालान न्यायालय कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*संबन्धित अभियोगः-*
1. मु0अ0सं0 110/21 धारा 498A,304B IPC व 3/4 DP Act
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. रामआशीष राजभर पुत्र सुकठ राजभर निवासी सरांक नई बस्ती थाना बासंडीह रोड़ जनपद बलिया
2. दुर्गावती देवी पत्नी रामआशीष राजभर निवासी सरांक नई बस्ती थाना बासंडीह रोड़ जनपद बलिया
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. थानाध्यक्ष श्री सुनील कुमार लाम्बा थाना बांसडीह रोड बलिया ।
2. का0 संदीप कुमार प्रजापति थाना बांसडीह रोड बलिया ।
3. का0 वेदप्रकाश थाना बांसडीह रोड बलिया ।
4. का0 गणेश यादव थाना बांसडीह रोड बलिया ।
5. म0का0 पूर्णिमा गौंड थाना बांसडीह रोड बलिया ।

Related Articles

Back to top button
Close
Close