कुख्यात अपराधी हरीश पासवान की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत
रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्रा

कुख्यात अपराधी हरीश पासवान की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत

रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्रा
बलिया। वाराणसी जोन में अपराधियों के ऊपर लगाम लगाने के लिए प्रदेश की पुलिस ने लगातार कार्रवाई जारी रखा है। अपराधियों को चिन्ह्ति कर उन्हें गिरफ्तार करने एवं मुठभेड़ में मार गिराने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। शुक्रवार को रसड़ा कोतवाली के नीबू चट्टी पर एसटीएफ एवं जनपद पुलिस की संयुक्त टीम ने पुलिस के लिए सिरदर्द बने एक लाख के इनामी बदमाश हरीश पासवान को घेराबंदी के दौरान गोली मार दी। उसे गंभीर स्थिति में पहले रसड़ा सीएचसी, फिर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।

हल्दी थाना क्षेत्र के बाबूबेल निवासी हरीश पासवान का जरायम की दुनिया में बड़ा नाम है। उसके जनपद में मौजूद होने का लोकेशन मिलते ही एसटीएफ की टीम रसड़ा क्षेत्र में पहुंच गई। इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से उसकी घेराबंदी की गई और पुलिस को चकमा देकर भाग रहे बदमाश ने कई राउंड फायर किया। जवाब में पुलिस एवं एसटीएफ टीम ने भी गोलियां बरसाई। जिसमें बदमाश हरीश पासवान को कई गोली लगी और वह मौके पर ही तडफ़ड़ाने लगा। जिला अस्पताल लाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हरीश पासवान बैरिया कस्बा निवासी जलेश्वर सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या में भी नामजद था। इस पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था।




