स्वामी वैदान्ती जी महाराज का आश्रम भी मां गंगा में समाया,देखे सबसे नीचे का विडियो
रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह "मन्टु"

स्वामी वैदान्ती जी महाराज का आश्रम भी मां गंगा में समाया,देखे सबसे नीचे का विडियो

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह “मन्टु”

बैरिया/बलिया उप्र। वेद और पुराण में द्वाबा क्षेत्र ऋषि और मुनियों के लिए तपोस्थली रही हैं जहां एक से बढकर एक संत और महात्मा विख्यात और प्रसिद्ध रहे हैं उन्हीं संतो में एक जिन्हें श्रद्धालुओं के अनुसार भगवान हनुमान का अवतार द्वाबा के प्रसिद्ध संत स्वामी वैदान्ती जी महाराज अपनी साधना मां गंगा के किनारे आज भी अनवरत तपस्या के रुप में करते चले आ रहे हैं इसलिए उनका आश्रम भी उप्र के जनपद बलिया के द्वाबा क्षेत्र के गोपालपुर ग्राम पंचायत के उदई छपरा स्थित गंगा तट के पास था।
बुधवार के दिन गंगा की विभिषिका भरी कटान की जद में आकर आश्रम मां गंगा की भेंट चढ गया जिससे महान संत स्वामी वैदान्ती जी महाराज के श्रद्धालुओं के बीच मायुसी छाई हुई हैं। इसी बीच एक श्रद्धालु के साथ बातचीत के दौरान सुधीर सिंह “दीपु” ने बताया कि महान संत का दर्शन अब कैसे,कब और कहां होगा ? जिनके दर्शन के पश्चात ही कोई कार्य आरम्भ करते हैं अब सबसे बडी समस्या बन गई हैं।
मां गंगा की भेंट चढता हुआ विडियो यही दर्शाता हैं कि काल किसी को नहीं छोडता,यानि सब कुछ नाश्वर हैं।




