स्टेट बैंक के वाराणसी क्षेत्र के उप महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा व्यापारियों व हाई नेट वर्थ ग्राहकों के सुविधा हेतु बलिया शहर में अलग से चालू खाता काउंटर का शुभारंभ
रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह "मन्टु"

स्टेट बैंक के वाराणसी क्षेत्र के उप महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा व्यापारियों व हाई नेट वर्थ ग्राहकों के सुविधा हेतु बलिया शहर में अलग से चालू खाता काउंटर का शुभारंभ

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह “मन्टु”
बलिया। बलिया शहर में भारतीय स्टेट बैंक बलिया सिटी शाखा में व्यापारियों व हाई नेट वर्थ ग्राहकों के सुविधा हेतु अलग से चालू खाता काउंटर का शुभारंभ स्टेट बैंक के वाराणसी क्षेत्र के उप महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया।
बैंक द्वारा इस काउंटर को खोलने से शहर के व्यापारियों व हाई नेट वर्थ ग्राहकों को लम्बी कतार में खडे होने से राहत मिलेंगी साथ समय का भी बचत होगा।

बैंक द्वारा अलग से काउंटर खोलने से व्यापारियो व हाई नेट वर्थ ग्राहकों में प्रसन्नता दिखाई दी और बैंक के अधिकारीयों की प्रशंसा किया। इस अवसर पर बलिया के क्षेत्रीय प्रबंधक रंजीत कुमार,मुख्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार व बलिया आर.ए.सी.सी. प्रबंधक लल्लन पाण्डेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।




