हर्ष फायरिंग के आरोप में एक अभियुक्त हुए गिरफ्तार
रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र

हर्ष फायरिंग के आरोप में एक अभियुक्त हुए गिरफ्तार

,रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र
बलिया/उप्र। उप्र के जनपद बलिया के पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अँकुश लगाने व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बलिया पुलिस को मिली सफलता ।
दिनांक 26.08.2021 को थाना कोतवाली के प्र0नि0 बालमुकुन्द मिश्रा द्वारा गठित टीम के उ0नि0 रमाशंकर मय फोर्स के साथ शांति व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्र में भ्रमण करते हुए जनेश्वर मिश्र सेतु पर पहुचें तो देखे कि एक व्यक्ति पूल के किनारे खड़ा होकर पिस्टल से फायरिंग कर रहा था । जिससे मौके पर आम जनता संकतापन्न हो गया और लोग भय महसूस करने लगे कि पुलिस बल द्वारा मौके से अभियुक्त त्रयंबक मिश्रा पुत्र जय प्रकाश मिश्रा निवासी टांगर बाग बेलहरी थाना हल्दी जनपद बलिया को दिनांक 26.08.2021 समय करीब 18.00 बजे जनेश्वर मिश्र सेतु के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद पिस्टल .32 बोर व 06 अदद जिन्दा तथा 01 अदद खोखा कारतसू .32 बोर बरामद हुआ ।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0 का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।
*नोटः- उपरोक्त अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मेरा शस्त्र लाइसेन्सी है । मेरा आज बर्थडे था इसलिए मैने हर्ष में फायरिंग कर दिया था गलती के लिए माफी चाहता हूं ।*
*पंजीकृत अभियोगः-*
1. मु0अ0सं0- 307/21 धारा 336 भादवि व धारा 30/9 आयुध अधिनिमय थाना कोतवाली बलिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*
1. त्रयंबक मिश्रा पुत्र जय प्रकाश मिश्रा निवासी टांगर बाग बेलहरी थाना हल्दी जनपद बलिया
*बरामदगी का विवरण:-*
1. 01 अदद पिस्टल .32 बोर
2. 06 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर
3. 01 अदद खोखा कारतूस .32 बोर
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-*
1. उ0नि0 श्री रमाशंकर थाना कोतवाली बलिया ।
2. का0 विपिन यादव थाना कोतवाली बलिया ।
3. का0 राजेश कुमार थाना कोतवाली बलिया ।




