उत्तर प्रदेशताजा ख़बरें

विकरु कांड के दोषियों के एनकाउंटर पर बसपा की सरकार आएगी तो इसकी जाँच दोबारा कराई जाएगी : सतीश मिश्र

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह "मन्टु"

विकरु कांड के दोषियों के एनकाउंटर पर बसपा की सरकार आएगी तो इसकी जाँच दोबारा कराई जाएगी : सतीश मिश्र

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह “मन्टु”

बलिया/उप्र। उप्र के जनपद बलिया में सपा की तर्ज पर ब्राह्मणों का वोट बैंक बंटोरने के लिए बसपा ने भी पुरे प्रदेश भर में ब्राह्मणों का वोट बैंक साधने के लिए व बसपा के लिए एकजुट करने के लिए प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजन बलिया में सम्पन्न हुआ।

   बसपा के महासचिव सतीश मिश्रा ने बलिया में प्रबुद्ध सम्मेलन की सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकरु कांड के दोषियों के एनकाउंटर पर यूपी पुलिस और एस.टी.एफ को जांच समिति द्वारा क्लीन चिट दिए जाने पर बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व राज्य सभा सांसद सतीश चंद मिश्रा ने कहा कि जब बसपा की सरकार आएगी तो इसकी जाँच दोबारा कराई जाएगी। इसी बहाने जांच के नाम पर ब्राह्मणों का वोट बैंक साधने वाली तीर छोड गए। बहरहाल अब चुनावी रिजल्ट के बाद ही पता चलेगा कि तीर कितने निशाने पर लगा हैं।

Related Articles

Back to top button
Close
Close