बलिया पुलिस ने अपृहृता बालिका के साथ अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र

थाना हल्दी पर पंजीकृत अभियोग में 363,366 भादवि से संबन्धित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद

रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र
बलिया/उप्र । उप्र के जनपद बलिया के पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना हल्दी पुलिस को मिली सफलता।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 21.08.2021 को थाना हल्दी पर वादी मुकदमा द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 20.08.2021 को मेरी लड़की उम्र करीब 17 वर्ष को उसके गांव का ही मनीष यादव पुत्र संतोष यादव बहला फुसला कर कही भगा ले गया है । बहुत खोज बीन किये परन्तु नही मिली कार्यवाही करने की कृपा की जाय ।
उक्त घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा अपहृता की शीघ्र बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।उक्त आदेश के क्रम में थाना हल्दी पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0- 108/21 धारा 363,366 भा0द0वि0 पंजीकृत करवाया गया तथा अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर शीघ्र अतिशीघ्र बरादमगी/गिरफ्तारी हेतु हल्दी पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था कि आज दिनांक 25.08.2021 को हल्दी पुलिस टीम द्वारा अपहृता की बरामदगी करते हुए अभियुक्त मनीष यादव पुत्र संतोष यादव निवासी सीताकुण्ड थाना हल्दी जनपद बलिया को मुखबिर की सूचना पर बलिया – बैरिया रोड पर बयासी ढाले के पास से समय करीब 08.10 बजे गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
*अभियुक्त का नाम पता-*
1. मनीष यादव पुत्र संतोष यादव निवासी सीताकुण्ड थाना हल्दी जनपद बलिया
*सम्बन्धित अभियोग-*
1. मु0अ0सं0- 108/21 धारा 363,366 भा0द0वि0 थाना हल्दी बलिया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 श्री अमरजीत यादव थाना हल्दी बलिया
2. का0 रजनीश कुमार थाना हल्दी बलिया
3. का0 नितेश यादव थाना हल्दी बलिया
4. चालक का0 गिरजाशंकर थाना हल्दी बलिया




