उत्तर प्रदेश

यूपीएसएसएससी से जनपद को मिली दोहरी खुशी : श्वेता मिश्र बनी असिस्टेंट कमिश्नर

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह "मन्टु"

यूपीएसएसएससी से जनपद को मिली दोहरी खुशी : श्वेता मिश्र बनी असिस्टेंट कमिश्नर

 

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह “मन्टु”

 

 बलिया/उप्र । जनपद को यूपीएसएसएससी के घोषित परिणाम से दोहरी खुशी मिली है । यह खुशी दो होनहार बेटियों ने दी है । पहली खुशी देने वाली डॉ हर्षिता जहां एसडीएम पद पर चयनित हुई है तो वही दूसरी खुशी देने वाली श्वेता मिश्र असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर चयनित हुई है ।

बता दे कि जनपद के बेल्थरा रोड तहसील के लोहटा पंचदौरा निवासी स्वर्गीय राधा कृष्ण मिश्र की सुपौत्री श्वेता मिश्र ने यूपीएसएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए असिस्टेंट कमिश्नर  का पद प्राप्त किया ।

   श्वेता अपने माता पिता की दूसरी संतान है। पिता श्री  दयानंद मिश्र रेलवे इंजीनियर पद से अवकाश प्राप्त और माता कृष्णा मिश्र ग्रहणी है। प्रशासनिक सेवा आईएएस के लिए प्रयासरत श्वेता मिश्रा की सारी शिक्षा दीक्षा इलाहाबाद में हुई है। इनके बड़े पिता मुक्ति नाथ मिश्र जगदीश मिश्र सुरेंद्र नाथ मिश्र एवं भाई संजय मिश्रा व धनंजय मिश्र सहित पूरे ग्राम वासियों की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।

Related Articles

Back to top button
Close
Close