भाजपा नेता और पूर्व विधायक भगवान पाठक ने कहीं बड़ी बात,सियासी गलियारे में मची हलचल
रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह "मन्टु"

भाजपा नेता और पूर्व विधायक भगवान पाठक ने कहीं बड़ी बात, मची सियासत गलीयारे में हलचल
रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह “मन्टु”
बलिया/उप्र। विशेष खबर उप्र के जनपद बलिया के विधानसभा सदर की है जहाँ भाजपा के नेता और पूर्व विधायक भगवान पाठक ने कहां की मौका मिला तो बलिया को खूबसूरत शहर बनाएंगे एक मिशाल क़ायम करेगें।
बलिया सदर विधानसभा से पूर्व विधायक भगवान पाठक आगे चल रहे है।बताया जा रहा है की इस बार बलिया सदर विधानसभा में पूर्व विधायक भगवान पाठक नाम बड़ी तेजी से आगे पार्टी में चल रहा है।इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का एक कार्यकर्ता हूँ मुझे भारतीय जनता पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसके वादों पर खरा उतरेगें।और उसे मैं बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करूँगा और उन्होंने कहा कि अगर मुझे बलिया सदर विधानसभा में सेवा करने का मौका मिला
तो विकास की गति और तेजी के साथ बढ़ जाएगी, बीजेपी सरकार भी बहुत विकास किया।


