
थाना बैरिया पुलिस द्वारा एक पिकअप पर लाद कर गोवंशीय पशुओं को बिहार प्रान्त के रास्ते बंगाल स्लाटर हाउस ले जा रहे 02 गौ तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 06 राशि गोवंश व 01 अदद पिकअप नं0 UP-60 AT-5834 बरामद

रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र
बलिया/उप्र। बलिया के पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के कुशल निर्देशन में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बैरिया के सफल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बैरिया पुलिस को मिली सफलता ।
दिनांक 27.08.2021 को थाना बैरिया के प्र0नि0 राजीव मिश्र द्वारा गठित टीम के उ0नि0 मदन पटेल प्र0चौ0 चाँददीयर मय हमराही फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर मांझी पिकेट चांद दीयर के पास से समय करीब 12.38 बजे *02 अभियुक्तों क्रमशः (1) मनोज कुमार यादव पुत्र स्व0 श्रीराम यादव निवासी केशऊआ थाना सुखपुरा जनपद बलिया (2) सोनू कुमार नट पुत्र अमर नट निवासी सुखपुरा थाना सुखपुरा जनपद बलिया* को एक पिकअप नं0 UP 60 AT 5834 पर लदे 06 राशि गोवंशीय पशु के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बैरिया पर मु0अ0सं0- 214/21 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।

*पंजीकृत अभियोग—*
1. मु0अ0सं0- 214/21 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना बैरिया बलिया ।
*नाम पता अभियुक्त-*
1. मनोज कुमार यादव पुत्र स्व0 श्रीराम यादव निवासी केशऊआ थाना सुखपुरा जनपद बलिया
2. सोनू कुमार नट पुत्र अमर नट निवासी सुखपुरा थाना सुखपुरा जनपद बलिया
*बरामदगीः-*
1. 01 अदद पिकअप नं0- UP 60 AT 5834
2. 06 राशि गोवंशीय पशु
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 श्री मदन पटेल प्र0चौ0 चाँददीयर थाना बैरिया बलिया ।
2. का0 राहुल यादव थाना बैरिया बलिया ।





