उत्तर प्रदेश

सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सुधार हेतु पाँच सुत्रीय मांगो को लेकर युवाओं ने दिया पत्रक

रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र

सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सुधार हेतु पाँच सुत्रीय मांगो को लेकर युवाओं ने दिया पत्रक

रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र

बलिया/उप्र। जब द्वाबा के जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य समस्या के निवारण को लेकर मौन हो गए तब द्वाबा के युवाओं ने नायब तहसीलदार बैरिया रजत सिंह को पत्रक देकर शासन,प्रशासन व सरकार को 20 सितम्बर से पुर्व सामाधान नहीं होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होने को लेकर चेताया। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सोनबरसा में विगत एक सप्ताह से कोई डाक्टर नहीं बैठने से द्वाबा की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमा सी गई हैं जिससे द्वाबा की गरीब और असहाय जनता ईलाज को लेकर तडप रही हैं और वर्तमान समय में रोगी दर-दर की ठोकरे खाने को विवश है वहीं झोला छाप डाक्टरों व अवैध नर्सिंग होम की चांदी कट रही हैं और द्वाबा की जनता चौतरफा ठगी का शिकार बनती जा रही हैं। छात्र नेताओं ने अस्पताल में स्वास्थ व्यवस्था सुचारू रूप चलाने हेतु जनहित में निम्न मांगे है

1.नियमित रूप से डाक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य हो 2. हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर की नियुक्ति की जाय  ।  3. ई.एन.टी. विशेषज्ञ डाक्टर की नियुक्ति की जाय । 4. प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री जहां सफाई अभियान चला रहे है वहीं हास्पीटल में साफ सफाई की कमी है।इसे देखते हुए सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की जाय । 5. डाक्टरो द्वारा लिखी दवाये अस्पताल में उपलब्ध करायी जाय।

साथ ही युवा छात्र नेताओं ने कहा कि उपरोक्त सभी मांगे यदि दिनांक 19.09.2021 तक पुरी नहीं की गयी तो दिनांक 20.09.2021 को बैरिया तीन मुहानी पर अनशन-धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगे जिसकी सम्मपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। पत्रक देने वाले युवा छात्र नेताओं में सोनू गुप्ता,राणा सुधाकर विक्रम,आदित्य मिश्रा,अरविंद यादव,मैनेजर,अंशुमान सिंह,राहुल,पीयूष सिंह व अमित राय आदि थे।

Related Articles

Back to top button
Close
Close