उत्तर प्रदेशताजा ख़बरें
गंगा नदी के रौद्र रुप से दहले उदई छपरा के लोग, घर में घुसा बाढ का पानी,महिलाएं और बच्चे मकान की छत पर ली शरण
रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह "मन्टु"

गंगा नदी के रौद्र रुप से दहले उदई छपरा के लोग, घर में घुसा बाढ का पानी,महिलाएं और बच्चे मकान के छत पर ली शरण

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह “मन्टु”
बैरिया/बलिया उप्र। उप्र के जनपद बलिया के तहसील क्षेत्र बैरिया के गोपालपुर ग्राम पंचायत के उदई छपरा में गंगा नदी के रौद्र रुप से दहले उदई छपरा के लोग, घर में घुसा बाढ का पानी,महिलाएं और बच्चे मकान के छत पर ली शरण।
प्राकृतिक की दोहरी मार झेल रहे उदई छपरा के लोगों को एक तरफ गंगा नदी में बाढ की विभिषिका तो दुसरी तरफ इन्द्र भगवान द्वारा बारिश होने से छत पर शरण लेने वाले बच्चे व महिलाओं को मुसीबत का आलम टुट पडा हैं । शासन व प्रशासन द्वारा अभी तक तिरपाल तक की भी व्यवस्था नहीं की गई हैं ताकि खुले आसमान के नीचे बारिश में चैन से छत पर शरण ले सके।




