भारतीय स्टेट बैंक के सीएसी बलिया के शाखा प्रबंधक लल्लन पाण्डेय
रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह "मन्टु"

भारतीय स्टेट बैंक के सीएसी बलिया के शाखा प्रबंधक लल्लन पाण्डेय का सेवानिवृत्त से पूर्व सम्मानित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक रंजीत कुमार

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह “मन्टु”
बलिया। भारतीय स्टेट बैंक के सीएसी बलिया के प्रबंधक लल्लन पाण्डेय का सेवानिवृत्ति होने से पूर्व क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार के दिन विदाई समारोह का आयोजन रखा गया। जिसमें श्री लल्लन पाण्डेय को एसबीआई के आरबीओ में बुलाकर क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रंजीत कुमार ने फूलों की माला पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के सभी स्टाफों ने माला पहनाकर अभिवादन किया व बैंक में निर्विवाद रहकर बैंकहित में कडी मेहनत व सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा किया।
एसबीआई बलिया के आरबीओ में पहली बार क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा सम्मानित करने के बाद कहा कि आप बैंक से 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं लेकिन आरबीओ से नहीं,आपके अनुभव की सेवा एसबीआई की शाखा बलिया लेता रहेगा।क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा इस तरह से सम्मानित करने की चर्चा एसबीआई के स्टाफ सहित आम लोगों में काफी चर्चा के साथ क्षेत्रीय प्रबंधक की प्रशंसा हो रही हैं।



