आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह “मन्टु”
बैरिया/बलिया उप्र। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बलिया जिलाधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष डा.प्रदीप कुमार व जिला महासचिव राजेश सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के आवास पर कतिपय गुण्डों द्वारा हमला करने के विरोध में बलिया में धरना पदर्शन किया। धरना के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए बांसडीह विधान सभा के पूर्व प्रत्यासी सुशान्त भारत ने कहा कि इससे निन्दनिय और घृणित कार्य दूसरा नही हो सकता हैं। हमारे गृह मंत्री उर्फ ग्रह मंत्री कितना भी जोर लगा लें कितना भी जुल्म कर लें आम आदमी को हिला नहीं सकते डिगा नहीं सकते । पूर्व प्रत्यासी बलिया विधान सभा अजय राय मुन्ना ने कहा केजरीवाल की नितियों से घबड़ाकर जो छिछोरी हरकत भाजपा द्वारा किया जा रहा है , यह देश की जनता देख रही है और समझ रही है । सभा को सम्बोधित करने में बैरिया विधानसभा प्रभारी पुतुल तिवारी,रसड़ा विधान सभा प्रभारी, दिलीप सिंह,नगर अध्यक्ष अशोक , जवाहर पासवान,जिला सचिव अश्वनी गिरी,मेराज अहमद वारसी,गलाम गौसल,परशुराम वर्मा,रामदरस यादव,विक्रमा अम्बेडकर,छोटेलाल राजभर,रविस कुमार पाण्डेय,चन्दन कुमार राय,राजकुमार पाण्डेय ,शशिभूषण गुप्ता,राजकुमार मौर्य,दुर्गेश कवि आदि लोग रहे । संचालन सुशान्त राज भारत ने व अध्यक्षता डा प्रदीप कुमार ने किया ।




