बलिया में 24 लाख की शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार व दो मुख्य तस्कर भानू सिंह व राकेश सिंह फरार
रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र

बलिया में 24 लाख की शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार व दो मुख्य तस्कर भानू सिंह व राकेश सिंह फरार

रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र
बलिया/उप्र । उप्र के जनपद बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के स्थानीय पुलिस व स्वॉट टीम ने शनिवार को करीब 24 लाख रुपये मूल्य के लगभग 162 पेटी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो तस्कर भागने में कामयाब हो गये।पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर एक गिरफ्तार हुए तस्कर को जेल भेज दिया।

विधानसभा चुनाव को लेकर स्वॉट टीम के साथ रेवती पुलिस किसी अपराधी की खोजबीन करने निकली थी। इसी बीच सहतवार-रेवती मार्ग पर स्थित पचरुखा देवी मंदिर के पास से गुजर रहे एक पिकअप को देख पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ। इसके बाद पुलिस टीम गाड़ी का पीछा करने लगी। कुछ दूर आगे जाने के बाद गाड़ी रोककर दो शराब तस्कर भाग गये, जबकि एक को जवानों ने दबोच लिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक मिश्र का कहना है कि छानबीन में पिकअप पर अलग-अलग ब्रांड के करीब 160 पेटी शराब बरामद हुआ। उनका कहना है कि पिकअप चालक सारण (छपरा, बिहार) के रिविलगंज थाना क्षेत्र के तिवारी टोला निवासी अमित तिवारी को गिरफ्तार किया गया है।जांच में उसके पास से कट्टा-कारतूस भी बरामद हुआ है।पूछताछ में पकड़े गये तस्कर ने बताया कि उसके साथ सारण (छपरा, बिहार) के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताब दियारा निवासी राकेश सिंह व भानू सिंह मौजूद थे जो मौके से फरार हो गये।
पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपितों के खिलाफ शराब तस्करी व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।उनका कहना है कि फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है.।कार्रवाई करने वाली टीम में एसओ रेवती रामायण सिंह, स्वॉट प्रभारी अजय यादव के साथ ही सिपाही हरेंद्र पटेल, प्रकाशचंद यादव, आलोक सिंह, वेदप्रकाश दूबे, केके सिंह, बृजेश यादव, अनिल पटेल आदि थे।




