
थाना हल्दी जनपद बलिया पुलिस द्वारा वाँछित अभियुक्त राधेश्याम यादव सम्बन्धित मु0अ0सं0- 14/2021 धारा 60(क)/63 आ0अधि0व 272/273/120B भादवि थाना हल्दी बलिया, गिरफ्तार

रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र
बलिया/उप्र। उप्र के जनपद बलिया के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बैरिया के नेतृत्व में पूर्व से वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस को मिली सफलता ।
दिनांक 03.08.2021 को *उ0नि0 हीरेन्द्र प्रताप सिंह* मय हमराह रि0का0 विनय प्रताप सिंह के चौकी वसुधरपाह से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र में हल्दी चट्टी पर मौजूद थे कि मुखबीर की सूचना पर मु0अ0सं0-14/2021 से सम्बन्धित वांछित *अभियुक्त राधेश्याम यादव पुत्र जगरनाथ यादव निवासी अकबेलपुर पोस्ट सेवाता थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़* जो मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्ध में वकील से मिलने के लिये आजमगढ़ से बलिया बस द्वारा आ रहा है । मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 हीरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराही के हल्दी चट्टी से प्रस्थान कर बस स्टैण्ड बलिया के लिये रवाना हुए । बस स्टैण्ड बलिया पहुचने पर मुखबीर खास ने एक व्यक्ति की तरफ इशारा करके बताया कि वही ब्यक्ति राधेश्याम यादव पुत्र जगरनाथ यादव निवासी अकबेलपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ है मुखबीर खास इशारा करके हट बढ़ गया । तत्काल पुलिस के लोग ज्योंहि बस स्टैण्ड बलिया पर खड़े उस ब्यक्ति की तरफ बढ़े तो वह ब्यक्ति तथा उसके साथ खड़ा एक अन्य ब्यक्ति पुलिस वालों को देखकर भागने लगा । उस ब्यक्ति को जिसको मुखबिर खास ने इशारा करके बताया था हिकमत अमली का प्रयोग कर कुछ दूर पर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पुछा गया तो अपना नाम राधेश्याम यादव पुत्र जगरनाथ यादव निवासी अकबेलपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष बताया । पकड़े गये व्यक्ति के विरुद्ध थाना स्थानीय पर पंजीकृत अपराध मु0अ0सं0- 14/2021 धारा 60(क)/63 आ0अधि0व 272/273/120B भादवि से अवगत कराते हुए कारण गिरफ्तारी बताकर समय 10.45 बजे हिरासत पुलिस में लेकर चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
*संबन्धित अभियोग-*
1. मु0अ0सं0- 14/2021 धारा 60(क)/63 आ0अधि0व 272/273/120B भादवि थाना हल्दी बलिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1. राधेश्याम यादव पुत्र जगरनाथ यादव निवासी अकबेलपुर पोस्ट सेवाता थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम :-*
1. उ0नि0 हीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना हल्दी बलिया ।
2. रि0का0 विनय प्रताप सिंह थाना हल्दी बलिया।



