फसल क्षति सर्वेक्षण कराकर हर किसान को मुआवजा दिलाना सुनिश्चित किया जाए : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह "मन्टु"

फसल क्षति सर्वेक्षण कराकर हर किसान को मुआवजा दिलाना सुनिश्चित किया जाए : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह “मन्टु”
बलिया/उप्र। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बाढ का हवाई सर्वेक्षण करने के पश्चात माल्देपुर स्थित नागा जी सरस्वती विद्या मन्दिर में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कंट्रोल रूप का संचालन ठीक ढ़ंग से होता रहे। वहां आने वाली सूचना पर तत्काल रिस्पांस दिया जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पेट्रोलिंग हमेशा होती रहे, ताकि चोरी की शिकायत नहीं मिले। उन्होंने कहा कि फसल क्षति सर्वेक्षण कराकर हर किसान को मुआवजा दिलाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी, राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल, सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, विधायक बैरिया सुरेंद्र सिंह, विधायक सिकंदरपुर संजय यादव, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीआईजी अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी अदिति सिंह, एसपी राजकरन नैय्यर सहित अन्य अधिकारी थे।





