उत्तर प्रदेश

बलिया के बैरिया बाजार में एन.एच.-31 की दुर्दशा का हाल बयान करता एक तस्वीर

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह "मन्टु"

बलिया के बैरिया बाजार में एन.एच.-31 की दुर्दशा का हाल बयान करता एक तस्वीर

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह “मन्टु”

बैरिया/बलिया उप्र। बलिया के बैरिया बाजार में एन.एच.-31 की दुर्दशा का हाल बयान करता एक तस्वीर साफ-साफ तौर पर यहां की जनता व सभी जनप्रतिनिधियों के भविष्य के लिए खतरा बन गया हैं। एक तरफ सडक पर बने गढ्ढों की वजह से जनता दुर्घटना से मर रही हैं वहीं केन्द्र और राज्य दोनों में भाजपा की विकासशील सरकार के विकासपुरुष जनप्रतिनिधियों के लिए चुनावी दुर्घटना होने की संम्भावना भी हो सकती हैं यानि सूत्रों की बात मानें तो इन्हीं सडक पर बने गढ्ढों की वजह से आगामी चुनाव 2022 में विधानसभा व 2024 में लोकसभा के चुनाव में भाजपा को हराकर द्वाबा की जनता अपने अपमान का बदल ले सकती हैं। 

बैरिया बाजार पानी टँकी के सामने एनएच-31पर सड़क के बीचो-बीच बने कुँआ नुमा गढ़े में ट्रक का गुल्ला टूटने से बाजार में जबरदस्त जाम लग गया। घंटों वाहन सड़क के दोनों ओर फंसे रहे,जिससे बैरिया बाजार में जबरदस्त जाम लग गया। बैरिया पुलिस किसी प्रकार छोटे वाहनों को सड़क के दूसरे साइड से निकालने का प्रयास कर रही थी।

                 उल्लेखनीय हैं कि बैरिया बाजार में एन.एच – 31 सड़क पर कमसे कम दर्जनों जानलेवा गढ़े बन गये हैं। इन गढ़ो में ट्रको का गुल्ला टूटना तथा वाहनों का फँसना आम बात हो गई हैं। बता दें कि एक सप्ताह पहले दो बार ठीक इसी जगह लगातार दुसरी बार उसी गढ़े में ट्रक का गुल्ला टूटने से ट्रक फंस गई।जिसके चलते लगभग 5 घण्टे तक एनएच जाम रहा।एनएचएआई के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को सड़क पर बने बड़े-बड़े गढ्ढ़े तक नहीं दिख रहे हैं। सड़क पर बने गढ्ढ़ो में वाहनों के फंसने से जहां आये दिन सड़क जाम हो रही हैं वहीं आये दिन सड़क दुर्घटनाए भी हो रही हैं।

Related Articles

Back to top button
Close
Close