स्वाथ्य सेवा की आपुर्ति ठप,बलिया जिले के तहसील बैरिया के ग्राम सभा गोपालपुर के उदई छपरा के लोगों को
रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह “मन्टु”

बलिया जिले के तहसील बैरिया के ग्राम सभा गोपालपुर के उदई छपरा के लोगों को स्वाथ्य सेवा की आपुर्ति ठप

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह “मन्टु”
बैरिया/बलिया उप्र। उप्र के जनपद बलिया के तहसील क्षेत्र बैरिया के ग्राम पंचायत गोपालपुर के पुरवा उदई छपरा में स्वाथ्य सेवा की आपुर्ति ठप होने की वजह से बाढ पीडित लोग बाढ के महामारी,बुखार,जहरीले जन्तुओं के काटने से मौत का भय में जीने के लिए मजबुर कर दिया हैं। आर्सेनिक मुक्त पानी के लिए सरकार ने स्वच्छ
स्वाथ्य सेवा की आपुर्ति के लिए उप्र सरकार द्वारा प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र का भवन का निर्माण स्वाथ्य विभाग द्वारा कराया गया हैं परन्तु वो भी बाढ की विभिषिका में डुबा हुआ हैं वहीं टापु बना उदई छपरा के स्थानीय लोगों के महिलाओं की प्रसव की पीडा की समस्या हो या बुखार,खांसी और सर्दी होने की समस्या हो ईलाज के नाम पर कोई दवा देने वाला तक उपलब्ध नहीं हैं। जहरीले जन्तुओं के कांटने खतरा अलग हैं उदई छपरा से बाहर निकलने तक मौत की नींद आ जायेगी। इन्हीं समस्याओं से जुझ रहे हैं यहां के लोगों को शासन व प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इन समस्याओं से कोषों दुर हैं। इनकी मदद करने के लिए कोई मसीहा कब आयेगा इसी की आस में यहां के लोग आशा में जी रहे हैं।




