
योगी सरकार जनता के स्वास्थ्य के नाम पर घोटाले का ब्यौरा दें – आप

रिपोर्ट : बीरपाल सिंह
बलिया/उप्र। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार और जिला महासचिव राजेश सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल महोदया को योगी सरकार के द्वारा आपदा में स्वास्थ्य के नाम पर कर रहे घोटालों के विरोध में कार्रवाई करने की
मांग किया। जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि आपदा में भी इस संवेदनशील सरकार के नुमाइंदे घोटाला करने से बाज नहीं आ रहें इससे बड़ी शर्मनाक घटना और क्या हो सकता है। जिला महासचिव राजेश सिंह ने कहा कि योगी सरकार से इस तरह के कुकर्मों का हिसाब आम आदमी पार्टी जरूर मांगेगी और इस तरह जनता के पैसे बर्बाद नहीं करने देगी। ऐसे सरकार को बर्खास्त करने की मांग है हमारी राज्यपाल महोदया से। इस मौके पर महिला प्रदेश सचिव उषा राय जिला उपाध्यक्ष अजय राय मुन्ना निभा पांडेय कृष्णा मिश्रा अनीता ठाकुर जिला सचिव डॉ शोभनाथ सिंह जिला सचिव अश्विनी गिरी मीडिया प्रभारी रणविजय जी विक्रमा आम्बेडकर बेल्थरा प्रभारी अरुण कुमार अनुराग तिवारी नीलकांत सोनी अभिषेक प्रताप सिंह अंजनी तिवारी अनूप पांडेय अन्ना दिनेश पांडेय लल्लू गुप्ता राजेश गुप्ता विनोद यादव हरि सिंह दिनेश सिंह उमाशंकर सिंह जयंत अतुल विक्की मास्टर दीपू मास्टर उपस्थित रहे।





