उत्तर प्रदेशताजा ख़बरें
बैरिया शहीद स्मारक पर हियुवा ने शहीदों को पुष्पांजली अर्पित कर किया नमन…..
रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह "मन्टु"

बैरिया शहीद स्मारक पर हियुवा ने शहीदों को पुष्पांजली अर्पित कर किया नमन…..

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह “मन्टु”
बैरिया/बलिया उप्र। 18 अगस्त 1942 को स्वतंत्रता की क्रांति के वीर सपूत नायकों के याद में 63 वर्षों से लगातार चली आ रही परम्परा के तहत बैरिया शहीद स्मारक पर हिन्दू युवा वाहिनी ने शहीदों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को स्मरण कर नमन किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिन्दु युवा वाहिनी के बैरिया प्रभारी मनमोहन तिवारी,अध्यक्ष राकेश सिंह,महामंत्री पंकज सिंह,मीडिया प्रभारी मनीष वर्मा,उपाध्यक्ष यशवेंद्र प्रताप सिंह,मंत्री राहुल सिंह,मंत्री रोहित सिंह,कोषाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता एवं संदीप केशरी, माधवेन्द्र मिश्रा जी उपस्थित रहे।




