आई.एस. 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी,पत्नी व साले की बेनामी संपत्ति कुर्क
रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र

आई.एस. 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी,पत्नी व साले की बेनामी संपत्ति कुर्क

रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र
गाजीपुर/उप्र। प्रदेशभर में माफियाओं के विरुद्ध चल रहे अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी गाजीपुर ने गाजीपुर पुलिस की आख्या पर विचारोंपरांत दिनांक 02.08.21 को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत आई.एस. 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी व साले सरजील रजा की *लगभग दो करोड़ 18 लाख लागत* की निम्नलिखित संपत्तियों के कुर्की के आदेश जारी कर दिए हैं –
1. आवासीय भवन, सैयद बाड़ा, थाना कोतवाली गाजीपुर ( *अनुमानित लागत एक करोड़ 18 लाख* )। उपरोक्त कुर्की की कार्रवाई गाजीपुर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आज दिनांक 03.08.21 को की जा रही है।
2. आवासीय फ्लैट, गोमती नगर, लखनऊ ( *अनुमानित लागत एक करोड़* )। उपरोक्त कुर्की की कार्रवाई के लिए गाजीपुर पुलिस की एक टीम लखनऊ रवाना की जा रही है।




