उत्तर प्रदेशताजा ख़बरें

बलिया पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र

थाना सुखपुरा व SOG की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र/कारतूस के साथ 04 शातिर बदमाश/लूटेरे गिरफ्तार, कब्जे से 04 अदद मोबाइल बरामद

रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र

बलिया/उप्र। पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अँकुश लगाने व लूटेरों/बदमाशों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सुखपुरा पुलिस को मिली सफलता ।
          दिनांक 24.08.2021 को थाना सुखपुरा के *प्र0नि0 श्री गगन राज सिंह* मय फोर्स व *SOG प्रभारी श्री संजय सरोज* की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी सूचना पर *04 अभियुक्तों 1. शैलेश यादव पुत्र शिव बचन यादव निवासी जमुआव थाना उभांव जनपद बलिया 2. अफरोज अहमद पुत्र जैनुल अहमद निवासी उतरौल पहाड़पुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर 3. अजय विश्वकर्मा पुत्र संजय विश्वकर्मा निवासी मड़िहा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर 4. नितेश सिंह पुत्र स्व0 तुलसी सिंह निवासी टोला रिसाल राय थाना बैरिया जनपद बलिया* को दिनांक 24.08.2021 समय करीब 00.55 बजे ग्राम आसन निगोरिया बाबा मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया ।               

  अभियुक्तों के कब्जे से 04 अदद अवैध तमंचा (02 अदद .12 बोर व 02 अदद .315 बोर), 02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस .12 बोर तथा 02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर एवं 04 अदद मोबाइल बरामद हुआ ।
अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सुखपुरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0 का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।
*नोटः- उपरोक्त चारो अभियुक्तों/बदमाश सुखपुरा स्वर्णकला की दुकान में डकैती डालने की योजना बना रहे थे ।*

*पंजीकृत अभियोगः-*
1. मु0अ0सं0- 137/21 धारा 399/402/307 भादवि थाना सुखपुरा बलिया ।
2. मु0अ0सं0- 138/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सुखपुरा बलिया बनाम शैलेश यादव
3. मु0अ0सं0- 139/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सुखपुरा बलिया बनाम अफरोज अहमद
4. मु0अ0सं0- 140/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सुखपुरा बलिया बनाम अजय विश्वकर्मा
5. मु0अ0सं0- 141/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सुखपुरा बलिया बनाम नितेश सिंह
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*
1. शैलेश यादव पुत्र शिव बचन यादव निवासी जमुआव थाना उभांव जनपद बलिया
2. अफरोज अहमद पुत्र जैनुल अहमद निवासी उतरौल पहाड़पुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
3. अजय विश्वकर्मा पुत्र संजय विश्वकर्मा निवासी मड़िहा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
4. नितेश सिंह पुत्र स्व0 तुलसी सिंह निवासी टोला रिसाल राय थाना बैरिया जनपद बलिया

*बरामदगी का विवरण:-*
1. 04 अदद अवैध तमंचा (02 अदद .12 बोर व 02 अदद .315 बोर)
2. 02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस .12 बोर
3. 02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर
4. 04 अदद मोबाइल (03 अदद स्क्रीन टच एवं 01 की-पैड)
*अभियुक्त शैलेश यादव का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0- 1557/16 धारा 323,504,506 भादवि व धारा 3(1)X एस.सी/एस.टी एक्ट थाना उभांव बलिया ।
2. मु0अ0सं0- 2257/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उभांव बलिया ।
3. मु0अं0स0- 2293/16 धारा 395/412 भादवि थाना उभांव बलिया ।
4. मु0अ0सं0- 2259/16 धारा 41/411/413/414/420/467/468/471 भादवि थाना उभांव बलिया ।
5. मु0अ0सं0-2152/16 धारा 379/411 भादवि थाना उभांव बलिया ।
6. मु0अ0सं0- 689/17 धारा 2/3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना उभांव बलिया ।
7. मु0अ0सं0- 7/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भीमपुरा बलिया ।
8. मु0अ0सं0- 08/18 धारा 8/20 NDPS ACT थाना भीमपुरा बलिया ।
9. मु0अ0सं0- 145/18 धारा 354/354डी/506 भादवि थाना उभांव बलिया ।
10. मु0अ0सं0- 102/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना उभांव बलिया ।
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-*
1. प्र0नि0 श्री गगन राज सिंह थाना सुखपुरा बलिया मय फोर्स ।
2. उ0नि0 श्री संजय सरोज प्रभारी SOG टीम बलिया ।
3. उ0नि0 श्री राम सजन नागर SOG टीम बलिया ।
4. उ0नि0 श्री राम सिंह यादव प्र0चौ0 बेरूआरबारी थाना सुखपुरा बलिया ।
5. हे0का0 वेद प्रकाश दुबे SOG टीम बलिया ।
6. हे0का0 अतुल सिंह SOG टीम बलिया ।
7. हे0का0 शशि प्रताप सिंह SOG टीम बलिया ।
8. का0 रोहित यादव SOG टीम बलिया ।
9. का0चा0 अनिल पटेल SOG टीम बलिया ।

Related Articles

Back to top button
Close
Close