उत्तर प्रदेश

*समाजसेवी सुर्यभान सिंह ने द्वाबावासीयों को निजी खर्च पर कराया आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था*

रिपोर्ट : सत्यप्रकाश सिंह परमार

समाजसेवी सुर्यभान सिंह ने द्वाबावासीयों को कराया आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था

रिपोर्ट : सत्यप्रकाश सिंह परमार

बलिया/उप्र। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर वर्तमान समय में पूरे मानव समाज के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है जिसका खौफ हर लोगों के अन्दर हो गया है। कोरोना की दूसरी लहर में हर गांव में भारी संख्‍या में लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं और आक्‍सीजन के अभाव में भारी संख्‍या में मरीज दम तोड़ रहे हैं। आक्‍सीजन खोजने पर भी नहीं मिल रहा है। ऐसी परिस्थिति में समाज सेवी बैरिया विधान सभा के सपा नेता सूर्यभान सिंह ने सराहनीय पहल करते हुए समाजसेवी सुर्यभान सिंह ने द्वाबावासीयों को अपने निजी खर्च पर आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था किया ताकि द्वाबावासीयों को आक्सीजन के अभाव में मौत होने से बचाया जा सके उन्‍होंने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सोनबरसा को चार सिलेंडर व एक आक्‍सीजन कसंट्रेटर बुधवार को समर्पित किया। इन संसाधनों को सपा पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री ताड़केश्वर मिश्र के हाथों उन्‍होंने सीएचसी सोनबरसा को वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ पूजा कराकर प्रदान किया।

               अभी के समय में स्‍वयं सूर्यभान सिंह स्वयं कोरोना पाजिटिव हैं और लखनऊ में अपना उपचार करा रहे हैं। मोबाइल पर बातचीत में उन्‍होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में भारी संख्‍या में शवों को जलते देख मन मर्माहत हो जा रहा है। ऐसे में सभी राजनीतिक और गैर राजनीतिक लोगों को अस्‍पतालों में संसाधन बढ़ाने पर बल देना चाहिए। संसाधन के दम पर ही हम कोरोना को हरा सकते हैं, कोरोना संक्रमितों की जान बचा सकते हैं। ये चार आक्‍सीजन कसंट्रेटर और आक्‍सीजन तैयार करने वाली मशीन बैरिया विधान सभा के लोगों के लिए वरदान सिद्ध होगी। आक्‍सीजन के अभाव में किसी की जान नहीं जाएगी। उन्‍होंने सत्‍ताधारी और विपक्ष के सभी नेताओं से यह अपील किया कि वे एक मंच पर आकर अस्‍पतालों में संसाधन बढ़ाने पर जोर दें। चिकित्‍सक संधासन के बल पर ही काम कर पांएगे। यहीं मानवता है, राजनीति तो होते रहेगी, अभी अपनी जनता की जान की रक्षा करना सबसे अहम है। उन्‍होंने कहा कि सभी लोग मिलकर कुछ बेहतर प्‍लान करें, मेरी जिम्‍मेदारी भी तय करें, मै हर हाल में उनके विश्‍वास पर खरा उतरूंगा।इस मौके चन्द्रभान सिंह,अरूण सिंह,चन्दन सिंह,जिला सचिव शैलेस सिंह,उमेश यादव,जि.प.स.अजय यादव,अजय सिंह,बिरेन्द्र यादव,दिनेश सिंह,रविन्द्र यादव,सुशील यादव,डा विजय यादव व फार्माशिष्ट एन एन शुक्ल आदि मौजूद रहे।

बैरिया/बलिया। सपा नेता सूर्यभान सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सोनबरसा के अलावा जयप्रकाशनगर के अस्‍पताल को भी एक आक्‍सीजन सिलिंडर समर्पित किया ताकि आपदा की घड़ी में गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सके।

 

Related Articles

Back to top button
Close
Close