
तहसीलदार बैरिया संजय सिंह का सदर बलिया स्थानान्तरण

रिपोर्ट : कुंवर अजय सिंह “मन्टु”
बलिया उप्र। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने जनपद में फेरबदल करते हुए तहसील बैरिया में तैनात तहसीलदार संजय कुमार सिंह का स्थानान्तरण सदर बलिया में किया और सदर बलिया न्यायिक तसहीलदार शैलेष कुमार चौधरी को तहसील बैरिया न्यायिक तहसीलदार नियुक्त कर दिया।




