उत्तर प्रदेशताजा ख़बरें

पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को अपशब्द कहने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र

*थाना जमानिया पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को अपशब्द कहने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*

रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र

गाजीपुर/उप्र। उप्र के जनपद गाजीपुर के थाना जमानिया पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को अपशब्द कहने वाला अभियुक्त गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया।

को थाना जमानिया गाजीपुर के मु0अ0सं0 239/21 धारा 147, 188, 269, 270, 505 भादवि व 3 महामारी अधिनियम बनाम 40-50 नाम पता अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।
 पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 07.08.2021 को उ0नि0 कौशलेश शर्मा मय हमराह का0 प्रवीण कुमार के साथ वास्ते रोकने जुर्म वाहन चेंकिग शान्ति व्यवस्थता ड्यूटी हेतू थाना क्षेत्र मामूर थे कि मुकदमा उपरोक्त मे विवेचना के दौरान वादी मुकदमा के बयान मे प्रकाश मे आये अभियुक्त जितेन्द्र यादव पुत्र मारकण्डेय यादव निवासी मतसा थाना जमानिया गाजीपुर उम्र 25 वर्ष के सम्बन्ध मे सूचना मिली कि दिनांक 05.08.2021 की घटना से सम्बन्धित एक व्यक्ति जिसका नाम जितेन्द्र यादव पुत्र मारकण्डेय यादव निवासी मतसा थाना जमानिया गाजीपुर पाण्डेय मोड़ पर खड़ा है । सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 मय हमराह आरक्षी के पाण्डेय मोड़ से उक्त खड़े हुए व्यक्ति के पास पहुंचकर उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम जितेन्द्र यादव पुत्र मारकण्डेय यादव निवासी मतसा थाना जमानिया गाजीपुर उम्र 25 वर्ष बताया । मौके पर जनता के काफी लोग आ गये और कहने लगे कि साहब यही वह व्यक्ति है जो दिनांक 05.08.2021 को स्व0 जनेश्वर मिश्र की जयन्ती पर साइकिल यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्रीं के विरोध में नारेबाजी व आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहा था इसके साथ और बहुत से लोग भी थे। अभियुक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए समय करीब 14.10 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–* जितेन्द्र यादव पुत्र मारकण्डेय यादव निवासी मतसा थाना जमानिया गाजीपुर उम्र 25 वर्ष

*आपराधिक इतिहास*
1.       मु0अ0सं0 239/21 धारा 147, 188, 269, 270, 505 भादवि व 3 महामारी अधिनियम
*गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम -* 
1.उ0नि0 कौशलेश शर्मा थाना जमानिया जनपद गाजीपुर ।
         2.का0 प्रवीण कुमार थाना जमानिया जनपद गाजीपुर ।
 

Related Articles

Back to top button
Close
Close