उत्तर प्रदेश

मुख्तार की पत्नी का निरस्त हुआ……..

रिपोर्ट : अवनीश कुमार

मुख्तार की पत्नी का निरस्त हुआ……..

रिपोर्ट : अवनीश कुमार

गाजीपुर/उप्र। उप्र के माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार के अभियान के तहत उप्र के जनपद गाजीपुर निवासी मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी का शस्त्र लाइसेंस निलंबित प्रदेश भर में माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गाजीपुर पुलिस एवं प्रशासन ने आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी का शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया है । उपरोक्त निलंबित शस्त्र लाइसेंस/शस्त्र को नियमानुसार थाने में जमा कराने हेतु थाना कोतवाली गाजीपुर की एक टीम लखनऊ रवाना हो गई है । उल्लेखनीय है कि उपरोक्त कार्रवाई को मिलाकर , अब तक गाजीपुर पुलिस एवं प्रशासन ने आईएस 191 मुख्तार अंसारी गैंग से संबंधित 85 शस्त्र / शस्त्र लाइसेंसो निलंबित कर दिया है एवं 82 शस्त्र / शस्त्र लाइसेंसो को निरस्त कर नियमानुसार थाने में जमा करा लिया है ।

Related Articles

Back to top button
Close
Close