जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया
रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया

रिपोर्ट : कृष्ण कुमार मिश्र
गाजीपुर/उप्र। उप्र के जनपद गाजीपुर के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। नांव द्वारा विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जमीनी स्तर पर निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम महोदय द्वारा विकासखंड रेवतीपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र उतरौली का निरीक्षण किया गया उसके बाद महोदय द्वारा नांव से विकासखंड रेवतीपुर के बाढ़ प्रभावित विभिन्न गांव जैसे नसीरपुर,नकदिलपुर, हसनपुरा,बिरउपुरा, दुल्लाहपुर, रामपुर का निरीक्षण कर ग्रामीणों से बाढ़ के कारण उन्हें हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। महोदय द्वारा एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल, तथा कोटेदारों को निर्देशित किया गया कि ग्रामीणों को राशन, पीने का पानी,दवा,जानवरों के लिए चारा आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।





